बिरौली प्रखण्ड के उच्चटी गांव में जन सुराज ने लगाया मुफ्त मेडिकल कैंप, बड़ी संख्या में मरीजों की हुई जांच व इलाज़

Live News 24x7
2 Min Read
दरभंगा । जिले के बिरौली प्रखण्ड के उच्चटी गांव स्थित जन सुराज कैंप में आज़ नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें योग्य चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया। उक्त जानकारी आज़ यहां जारी एक बयान में जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि जन सुराज के संस्थापक और पदयात्रा अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर जी के निर्देश पर जन सुराज फाउंडेशन के तत्वावधान में बिहार के विभिन्न जिलों में मुफ्त मेडिकल कैंप लगाकर गरीबों का इलाज किए जाने का अभियान जारी है और दरभंगा जिले के इस  शिविर को मिला कर तेइसवां कैंप है। इस मेडिकल कैंप में पटना से डाक्टर संजय कुमार, आरोग्य टीम के पी ओ सी डाक्टर दीपक रंजन और ऋषभ त्रिपाठी थे जबकि डाक्टर बी बी शाही, डाक्टर रामबाबू खेतान, डाक्टर मोहम्मद खलीलुल्लाह असद, डाक्टर रौनक फातिमा, डाक्टर मोहम्मद आफताब आलम, डाक्टर मोहम्मद शाहिद मंजूर ने रोगियों का इलाज किया। इस मेडिकल कैंप में 260 मरीजों की जांच व इलाज़ किए गए जिसमें 130 महिला,125 पुरुष और 5 बच्चे शामिल थे। इस शिविर में उच्चटी,बीरौल, सुपौल तथा करहरि पंचायतों के रोगी अधिक मात्रा में उपलब्ध थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में जन सुराज कैंप के दीपक कुमार शाह, जयनाथ झा, आदर्श पाठक, त्रिपुरारी झा,राम कुमार मण्डल, महेश ठाकुर, संतोष कुमार,कुश कुमार तथा पीके यूथ क्लब के ब्लौक को आर्डिनेटर अंगद यादव के अलावा जन सुराज वाहिनी के सदस्यों ने भरपूर सहयोग दिया।
57
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *