जूलॉजी विभाग ने प्रोफेसर के लिए आयोजित हुआ सम्मान सह विदाई समारोह

Live News 24x7
2 Min Read
गया।गया कॉलेज, गया के जूलॉजी विभाग के द्वारा सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह को 43 वर्षों के निष्ठापूर्वक सेवा के उपरांत पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया है। इस मौके पर प्राचार्य डा० सतीश सिंह चन्द्र ने कहा की नई पीढी की विनोद सिंह के  शैक्षिक जीवन से सिख लेनी चाईये। महाविद्यालय के विभिन्न प्रशासनिक पदों पर रहते हुए उनका निर्वहन कर एक मिसाल कायम किया है ।जूलॉजी विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ रेशमा यास्मीन ने बुके एवं माला पहना कर विष्णु स्मिर्ति चिन्ह देकर डॉ विनोद को सम्मानित किया और कहा कि प्रो० सिंह ने अपने जीवन काल में छात्रों के हित में उनके भविष्य के लिए अनेकों कार्य किये हैं इसलिए वो छात्रों के बिच काफ़ी लोकप्रिय हैं l  इनके मार्गदर्शन में कॉलेज के खिलाड़ियों ने खेल जगत में  लगन एवं कठिन परिश्रम से मगध  विश्वविद्यालय अपने कॉलेज का मान बढ़ाया हैं l डॉ अर्चना कुमारी ने बताया कि सर हमेशा हमलोग को सही मार्गदर्शन प्रदान करने का कार्य किया हैं । कोई भी समस्या से उनका निवारण कैसे करना है, हर वक़्त अपने महाविद्यालय के विकाश कार्य में तत्पर रहते हैं l  विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ राशीद नयीम ने  बताया कि  अपने कर्त्यव्य के प्रति हमेशा सत्यनिष्ठा, सजगता व लगन के साथ अपनी जिम्मेदारी के प्रति वफादारी निभाने के साथ जनहित में सराहनीय सेवाएं दी है। शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के अलावा एक कुशल प्रशासक के रूप में भी उनकी भूमिका काफ़ी सराहनीय है। इस अवसर पर साजिद परवेज, सुधीर जमुआर, रामजनम, दिनेश कुमार, आदि उपस्थिति थे l
44
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *