नई दिशा परिवार के तत्वावधान में संगोष्ठी-सह-सम्मान समारोह सम्पन्न

Live News 24x7
3 Min Read
पटना : जून जन-चेतना एवं जन-शिक्षा पर केन्द्रित स्वयंसेवी संस्था नई दिशा परिवार के तत्वावधान में आज रविवार को राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस की पूर्व संध्या पर बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएन के सभागार में संगोष्ठी-सह-सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। ख्यातिनाम चिकित्सक पद्मश्री डॉ० गोपाल प्रसाद सिन्हा ने समारोह की अध्यक्षता की जबकि कार्यक्रम का संचालन सचिव राजेश राज ने किया ।
समारोह का उ‌द्घाटन बिहार विधान सभा के अध्यक्ष नन्द किशोर यादव ने किया और कहा कि चिकित्सक धरती के भगवान है। इनका सदा सम्मान होना चाहिए।
समारोह के मुख्य अतिथि सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कहा कि राष्ट्र के नवनिर्माण में चिकित्सकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। कोरोना काल में इन्होंने इसे साबित भी किया है।
इस अवसर पर डॉ० दिवाकर तेजस्वी, कमलनयन श्रीवास्तव, राजेश बल्लभ, महापौर सीता साहू, उप महापौर, रेशमी चंद्रवंशी सहित अनेक वक्ताओं ने राष्ट्र निर्माण में चिकित्सको की भूमिका विषयक संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त किए । अपने अध्यक्षीय भाषण में ख्यातिनाम चिकित्सक प‌द्मश्री डॉ० गोपाल प्रसाद सिन्हा ने नई दिशा परिवार के रचनात्मक कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि यह संस्था निरंतर समाज सेवा के कार्यों में तल्लीन है।
इस अवसर पर हेल्थ एक्सीलेंस एवार्ड- 2024 डॉ० रवि सिंह (मेदांता हॉस्पीटल, प्रेस) प‌द्मश्री डॉ० गोपाल प्रसाद सिन्हा (न्यूरो फिजिशियन), डॉ० पूजा (दंत चिकित्सक), डॉ० दिवाकर तेजस्वी, डॉ० कृष्ण मुरारी, डॉ० मनीष कुमार समस्तीपुर, डॉ० अनिल कुमार (नवादा), डॉ० पवन कुमार तिवारी (एनएमसीएच), डॉ० सी० के० तिवारी (वैशाली), डॉ० निखिल चौधरी (यूरोलोजिस्ट), डॉ० मनोज कुमार सदर अस्पताल, डॉ० (प्रो०) एस० के० कृष्णा, डॉ० कौशल कुमार, डॉ० अश्फाक अहमद, डॉ० शिवाजी कुमार, डॉ० एन० पी० प्रियदर्शी, डॉ० सुरुचि पाण्डेय (हृदय रोग विशेषज्ञ) को सम्मानित किया गया।
‘स्वास्थ्य जागरुकता प्रहरी सम्मान 2024’ से कुमार पंकज, अभिषेक श्रीवास्तव, अनिता कुमारी, नील गौरव, रामानंद यादव, प्रभाकर श्रीवास्तव, राजेश कुमार टिल्लू, प्रेम कुमार,  को शॉल, प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
अतिथियों का स्वागत राजेश बल्लभ ने तथा धन्यवाद ज्ञापन रितुराज ने किया इस अवसर पर मुकेश वर्मा, रवीन्द्र कुमार, उज्जवल राज, उजाला राज, सपना रानी, परितोष कुमार, नागेन्द्र पंडित, मोहित कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव, रितु राज, निभु कुमारी, प्रिया, रचना, शालू, प्रियांशी, रौशन कुमार, अनुराज कुमार, कौशल कुमार आदि सक्रिय रहे।
48
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *