श्रीमति ममता राय, अध्यक्ष, जिला परिषद, पूर्वी चम्पारण की अध्यक्षता में हुई सामान्य बैठक।

Live News 24x7
5 Min Read
अशोक वर्मा 
मोतिहारी : जिला परिषद सभागार में आयोजित सामान्य बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती ममता राय ने बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियो एवं अनुपालन प्रतिवेदन नही उपलब्ध कराने वाले पदाधिकारियो से कारण पृच्छा करने का निदेश देते हुए कहा कि संबंधित पदाधिकारियो एवं विभागो के विरूद्ध कार्रवाई हेतु उनके मूल विभाग को सूचित करने का निर्णय हुआ।
माननीय अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि जिला परिषद् को आर्थिक रूप से सुदृढ़ के निमित सैरातो की निलामी हेतु अखबारो एवं सोसल मीडिया के माध्यम से काफी प्रचार प्रसार कराया जिससे हमे एक करोड़ चौदह लाख अड़सठ हजार छः सौ पचास रूपये की प्राप्ति हुई तथा जिला परिषदीय बकायादारो आवंटयो पर सख्ती कर एक करोड़ एक्कीस लाख पचीस हजार दो सौ उन्तालीस रूपये की वसूली हुई जो एक बड़ी उपलब्धी है।
जिला परिषद् के जिन दुकान आवंटियो के यहा किराया बाकी है उन्हे शीध्र जमा कराने तथा जिनका एकरारनामा नही हुआ है उन्हे शीध्र कार्यालय में सम्पर्क कर एकरारनामा कराने हेतु  हिदायत दिया गया साथ ही अगर बकायादार बकाया नही चुकाते है तथा एकरारनामा नही करते है तो उनके आवंटन को रद्द करने का निदेश मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद् को दिया गया।
मा0 अध्यक्ष ने चिन्ता प्रकट करते हुए कहा कि जिले के विद्यालयो में बेंच-डेस्क के आपूर्ति एवं विद्यालयो की मरम्मति, शौचालय, एवं चापाकल में हुई घोर अनियमितता तथा समग्र विद्यालय अनुदान में ली गई योजनाओं में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी एवं सरकारी राशि के दुरूपयोग पर जॉच टीम बनाकर जॉच करानें का निदेश मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया।
सदर अस्पताल की व्यवस्था, आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन, सही ढंग से नहीं होने के संबंध में तथा मनरेगा में हो रहे गड़बड़ी के विषय में भी चिन्ता प्रकट करते हुए जिलाधिकारी एवं विभाग को सूचित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही मनरेगा योजना का संचालन जिला परिषद् से कराने का निदेश मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया। साथ ही किसानो को पटवन हेतु नहर विभाग के पदाधिकारियो से कहा गया कि नहरो में आरंभ से अंत तक पानी पाहुंचाने, पी0एस0ई0डी0 के अधिकारियो को बरसात से पूर्व चापाकलो की मरमति तथा आपदा विभाग के पदाधिकारियो को बाढ़ से पूर्व तैयारियो की जायजा लेकर व्यवस्था कराने के साथ ही ग्रामीण कार्य विभाग के पदधिकारियो को बरसारत से पूर्व टुटे हुए सड़को को तुरन्त ठीक कराने का निदेश दिया गया।
श्री सुरेश प्रसाद यादव के अपराधियो द्वारा निर्मम हत्या के दोषियो को जल्द गिरफ्तार करने, उनके स्वजनो को अनुग्रह अनुदान राशि देने, उनके परिवार में एक नौकरी देने का अनुरोध पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी से किया गया तथा जनप्रतिनिधि के मांग पर उन्हे आर्मस का लाईसेंस देने का भी अनुरोध किया गया।
श्रीमती राय के द्वारा बताया गया कि अपराधियो पर नियंत्रण हेतु जिले में कई जगह चेक पोस्ट का निर्माण जिला परिषद् से कराया जा रहा है और अपराध नियंत्रण हेतु कोई भी आवश्यकता होगी तो जिला परिषद् जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग करेगी।
आज की बैठक में मा0 उपाध्यक्ष श्रीमति गीता देवी,  विद्यायक ई0 राणा रंधिर सिंह, मा0 अध्यक्ष, शिक्षा समिति, जिला परिषद पप्पू रंजन मिश्र, अध्यक्ष, लोक कार्य समिति, जिला परिषद् दिलीप कुमार, अध्यक्ष उत्पादन समिति श्रीमति जग्गी देवी, अध्यक्ष, सामाजिक न्याय समिति, श्रीमती सीता रानी, जिला परिषद सदस्य, मो0 नवी हसन, श्रीमति सुनिता देवी, श्रीमति नसीमा खातुन, श्रीमती नजमा खातुन, तेजनारायण प्रसाद, अहमद हुसैन, श्रीमति उमरावती देवी, श्रीमति सुनैना देवी, श्रीमति माला गिरी, श्रीमति आभा कुमारी, मो0 तौसिफुर रहमान, श्रीमति मुनि देवी, कृष्णा दास, श्रीमती नितु गुप्ता, श्रीमति रिंकी कुमारी, श्रीमती निर्माला देवी, मो0 सदरे आलम, श्रीमति अनिता देवी, मनोज कु0 सहनी, श्रीमती अनिता देवी, संतोष कुमार सिंह, आकाश कु0 गुप्ता, श्रीमती शहनाज बेगम, सोनालाल साह, श्रवण यादव, लालबाबू प्र0 यादव, मो0 शाब्बीर आलम, श्रीमति नूर नेशा, श्रीमति शाहजहाँ खातुन, दिलीप कुमार, श्रीमति आभा देवी, मो0 नशीम अख्तर, राकेश पासवान, श्रीमति किरण कुश्वाहा, श्रीमती, अकबरी खातुन, परमानन्द पटेल,  शिव कुमार चौधरी, प्रमुख पीपराकोठी, प्रमुख कोटवा, प्रखंड प्रमुख छौड़ादानो, प्रखंड प्रमुख तेतरिया, प्रखंड प्रमुख मधुबन, प्रखंड प्रमुख पताही, प्रखंड प्रमुख चकिया, समीर सौरभ, उप विकास आयुक्त-सह- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राजेन्द्र राम, जिला अभियंता, जिला परिषद एवं निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सिविल सर्जन, विधुत ,शिक्षा, पशुपालन, पथ निमार्ण एवं ग्रामीण कार्य विभाग, रेंजर मोतिहारी, पी0एच0ई0डी0, अगनिशामक, पदाधिकारी के साथ विभीन्न विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।
127
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *