अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पतंजलि, गायत्री परिवार एवं ब्रह्माकुमारी द्वारा   विभिन्न जगहों पर हुआ सामूहिक योग।

Live News 24x7
5 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पतंजलि, गायत्री परिवार द्वारा लगातार कई दिनों तक योग  जागरूकता रैली निकाल कर योग के लाभ को बताया गया।
   अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर इन संस्थाओं द्वारा कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें  मुख्य कार्यक्रम महावीर मंदिर प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान सांसद राधा मोहन सिंह ने किया ।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शिता के बदौलत आज यह योग का कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध हुआ है ।लगभग 10 वर्ष पूर्व यह कार्यक्रम आरंभ हुआ था और आज पूरा विश्व  इसे स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि बदलते दौर में जहां पर्यावरण के कारण लोगों के जीवन पर बुरा असर पड़ रहा है, ऐसी स्थिति में अब एक मात्र योग ही सहारा है जिससे आम लोग अपने शरीर को  स्वस्थ रख सकते हैं। कार्यक्रम संयोयिका किरण शर्मा ने सभी का स्वागत किया एवं उन्होंने खुद योग का अभ्यास कराया ।  अपने संबोधन में श्रीमती शर्मा ने कहा कि पतंजलि के द्वारा सालों भर योगाभ्यास कराया जाता है और इसका लाभ हजारों लोग उठा रहे है। इस वर्ष मौसम भी अनुकूल होने से योग कार्यक्रम मे काफी लोगों की भागीदारी हुई। नगर में कई स्थानों पर आयोजक संस्थाओ ने आयोजन किया।नरेगा पार्क के कार्यक्रम  की संयोजिका प्रियंका नागबंशी थी।वहा काफी लोगों  की भागीदारी  रही , दूसरा आयोजन नगर के मध्य नवयुवक पुस्तकालय में हुआ जहां स्थानीय नगर विधायक प्रमोद कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया तथा ब्रह्माकुमारी संस्था ने इस कार्यक्रम को सफल करने में अपनी सामूहिक भागीदारी दी। सेवा केंद्र प्रभारी बीके वीभा उक्त अवसर पर अपने सेवाकेंद्र के भाई  बहनो के साथ शामिल हुई ।उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक प्रमोद कुमार ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति का एक अभिन्न अंग है और अभी हमारे प्रधानमंत्री जी ने आयुष मंत्रालय के साथ इसे जोडकर योग के प्रति आम लोगों का आकर्षण बढ़ाया है।  उन्होंने कहा कि योग न सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि हमारे मन मस्तिष्क पर भी बहुत अच्छा प्रभाव डालता है। ब्रह्माकुमारी की सेवा केंद्र प्रभारी बीके वीभा ने  कहा कि योग का वास्तविक अर्थ है आत्मा और परमात्मा का मिलन । अगर आत्मा  वास्तविक रूप में परमात्मा के साथ कनेक्ट हो जाए तो जीवन मे आनंद ही आनंद होगा।उन्होंने इसके लिए अमृत बेला को उपयुक्त समय कहा । आधा घंटा का  समय अमृतवेला में परमात्मा से कनेक्ट होने का उन्होंने सुझाव दिया ।भारत विकास परिषद के प्रदेश अधिकारी डॉ एस एन पटेल ने योग के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि आने वाले समय में घर-घर में लोगों को योग को अपनाना होगा तभी स्वस्थ रह सकते हैं ।उन्होंने यह भी कहा कि आज डॉक्टर लोग स्वयं कहीं न कहीं असहायक महसूस करते हैं क्योंकि नई-नई बीमारिया आ रही है और उन बीमारियों का एकमात्र समाधान  है योग ।कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में भारत विकास परिषद  की प्रदेश महिला प्रभारी पुतुल कुमारी , ब्रह्माकुमारी संस्था के वरिष्ठ  राजयोगी  बीके शकुंतला माता ,बीके पूनम बहन,बीके अनीता बहन ,बीके श्वेता बहन, बीके सारिका बहन ,बीके ललन भाई, बीके शिवपूजन भाई आदि मुख्य रूप से थे। सभी लोगों ने सहज राजयोग  का अभ्यास कराया। तीसरा आयोजन नगर के जानपुल  स्थान के अलावा आर्य समाज मंदिर परिसर, डॉक्टर  बृजेश्वर मिश्रा आवास, डॉक्टर आलोक कुमार आवासीय परिसर ,डॉ नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज परिसर के अलावा जिले में और बहुत से जगहो पर इस बार भव्य आयोजन हुआ ।10 वर्ष पूर्व आरंभ किया गया योग कार्यक्रम आज अपने पूर्ण यौवन पर है। अब आम लोगों में इसके प्रति बढते  कारण पर प्रकाश डालते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता धनंजय किशोर सिन्हा ने बताया कि कोरोना ने आम लोगों की आंखें खोल दी,एलोपैथिक दवा को लोगो ने बेअसर महसूस किया और योग तथा आयुर्वेद के काढा को कारगर महसूस किया।
319
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *