मझौलिया : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के  तहत कन्या मध्य विद्यालय में हुआ कार्यक्रम।

2 Min Read
  • छात्रों को खिलाई गई एल्बेंडाजोल की गोलियां।
  • कृमि से छुटकारा सेहतमंद भविष्य हमारा।
मझौलिया।शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत स्थानीय राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश की उपस्थिति में छात्रों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई गई।छात्रों को जागरूक करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश ने कहा कि कृमि संक्रमण चक्र की रोकथाम के लिए एल्बेंडाजोल की गोली खाना छात्रों के लिए अनिवार्य है।इससे बच्चों के सम्पूर्ण शारिरिक और मानसिक विकास में मदद मिलती है।कृमि संक्रमण रोकथाम के लिए नाखून को काटते रहना चाहिए, शुद्ध पेजल पीना चाहिए, भोजन को ढककर रखे ,घर और आसपास की सफाई रखें, शौचालय का प्रयोग करें, भोजन के पहले तथा शौच के बाद साबुन से हाथ धोना चाहिए,जूते चप्पल पहने आदि मुख्य है।इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक शकील अहमद, बीसीएम श्याम निराला प्रभारी प्रधानध्यापक अफरोज अहमद, रमेश पाठक,मुकेश श्रीवास्तव, अक्षय कुमार, मधु वर्मा,रविन्द्र पाण्डेय,मधुमाला कुमारी, शाहीन कौसर आदि शिक्षको सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
डॉ ओमप्रकाश ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र सहित सभी सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में बच्चों को कृमि से मुक्ति के लिए दवा खिलाई जाएगी।विद्यालय से वंचित बच्चों को 27 सितंबर को घर घर जाकर दवा खिलाई जाएगी।
इधर स्थानीय एमजी पब्लिक हाई स्कूल में भी छात्रों को कृमि से बचाव के लिए दवा खिलाई गई।
49
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *