डॉ अरविन्द म्यूजिक एकेडमी द्वारा चल रहे समर कैंप

Live News 24x7
2 Min Read
बलिया। डॉ अरविन्द म्यूजिक एकेडमी द्वारा चल रहे समर कैंप में आयोजित दैनिक बौद्धिक विमर्श के अतिथिगण प्रखर वक्ता एवं तेज तर्रार भाजपा नेत्री श्रीमती संध्या पाण्डेय, नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर मालदेपुर बलिया के कुलानुशासक, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से श्री अरूण कुमार मणी,रंगकर्मी श्री आशीष त्रिवेदी , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया भारत एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ बड़े भाई श्री नरेंद्र मिश्रा जी व अन्य विद्वत जन ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संध्या पाण्डेय ने कहा कि टाउन डिग्री कॉलेज के संगीताचार्य डॉ अरविन्द उपाध्याय ने अपनी प्रतिभा और कौशल से इस समर कैंप में उपस्थित देश के भावी कर्णधारों को परिमार्जित किया है।आज स्कूल और परिवार दोनो के भारी भरकम बोझ के नीचे बचपन दम तोड रहा है ऐसे परिदृश्य में पण्डित पारस नाथ उपाध्याय स्मृति ट्रस्ट से संबद्ध अरविन्द म्यूजिक एकेडमी द्वारा आयोजित यह समर कैंप अत्यंत सराहनीय है। नरेंद्र मिश्रा ने बच्चों से समर कैंप से संबंधित कुछ प्रश्न किया जिसके जवाब में बच्चों ने बाहर घूमने से अधिक इंजॉयफूल समर कैंप को बताया ।  अरुण कुमार मणि ने कहा केवल डॉक्टर इंजिनियर और नौकरशाह बनाने की होड़ में बच्चे की प्रतिभा के साथ न्याय नहीं करना बहुत बड़ा अपराध है।बच्चे फोटोग्राफर,कोरियोग्राफर,चित्रकार,संगीतकार,खिलाड़ी कुछ भी बनकर देश और समाज का नाम रौशन कर सकते हैं।आवश्यकता इस बात की है कि समय रहते हम बच्चो को संस्कारयुक्त शिक्षा देने का प्रयास करें ।आशीष त्रिवेदी ने डॉ अरविन्द उपाध्याय के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ उपाध्याय ने संगीत के क्षेत्र में हम सबको गौरवान्वित किया है। नालन्दा और विक्रमशिला जैसे प्राचीनतम संस्थानों ने संगीत शिरोमणि और भारत गौरव जैसे उपाधियों से डॉ उपाध्याय को विभूषित किया है।बलिया जनपद का सौभाग्य है कि ऐसा मनीषी साहित्यकार संगीत की सेवा कर रहा है।यह समर कैंप सफल हो ये हम सभी की शुभकामना है । अन्त में समस्त आगंतुकों के प्रति ट्रस्ट की अध्यक्षता श्रीमती  जया उपाध्याय ने आभार व्यक्त किया।
42
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *